रायगढ़। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी, चुनाव संचालक रायगढ़ विधायक, वित्त मंत्री ओपी चौधरी नें नामांकन के दौरान मीडिया से विशेष चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के पास स्पष्ट नीति एवं नियत का अभाव है विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। जनता ने कांग्रेस का महापौर सभापति विधायक मुख्यमंत्री बनाकर विकास के लिए अवसर दिया लेकिन भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी शहर सरकार ने रायगढ़ के विकास को बाधित करने के काम किया। निगम चुनाव में पहले एक वर्ष के अंदर किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखते हुए ओपी ने बताया नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बॉक्स क्रिकेट, नेट क्रिकेट,संगीत महाविद्यालय, पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार,केलो बांध की नहरें,हार्टिकल्चर कॉलेज,प्रयास महाविद्यालय,निगम क्षेत्र में गुणावता वाली सडक़े,सभी वार्डो के लिए आवश्यक विकास कार्य सौंदर्यीकरण सहित ढेरों विकास कार्यों का ब्यौरा आम जनता के समाने रख रहे है ताकि जनता विष्णु देव साय सरकार ओर भूपेश सरकार के मध्य तुलना कर सके। शहर सरकार को पांच सालो का ब्यौरा आम जनता के सामने रखना चाहिए। आखिर आम जनता कांग्रेस को वोट क्यों दे। विधान सभा चुनाव के दौरान मजनता से मिले प्यार एवं समर्थन का ओपी रायगढ़ वासियों के हित में इस्तेमाल किया। ओपी ने बताया कि वे राजनीति में वोट बैंक की पॉलिटिक्स की बजाय डेवलेपमेंट पॉलिटिक्स करने आए है।ओपी ने बताया कि प्रदेश समेत पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की लहर है सभी नगरी निकायों में पार्टी ऐतिहासिक वोटों से जीतेगी। पूरे जिले में उनका फोकस रहेगा और वे चुनाव तक लगातार अपने जिले में सक्रिय रहेंगे साथ साथ प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। विधानसभा में ऐतिहासिक जीत को महापौर चुनाव में दोहराने के सवाल पर ओपी ने कहा कि रायगढ़ शहर में भाजपा के प्रति गजब का माहौल बना है और इस बार भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे। 29 साल से भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता की तरह कार्य कर चाय बेच कर भरन पोषण करने वाले जीवर्धन को पार्टी ने महापौर पद का प्रत्याशी बना कर भारतीय जनता पार्टी में यह संदेश दिया कि भाई भतीजावाद परिवार वाद से परे जमीनी कार्यकर्ता का यथोचित सम्मान किया जाता है। पैसे के प्रभाव में टिकट बाटने की परिपाटी भाजपा में नहीं है।
महापौर सहित पार्षदों के जितने की बात कही ।ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध पर ओपी ने कहा कि भाजपा सदैव ओबीसी वर्ग के हितों के लिए कार्य करती रही है। पहले लिए गए इस वर्ग के लिए कई बड़े फैसलो का हवाला देते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस द्वारा ओबीसी वर्ग को धोखा देने की राजनीति करती रही ।त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार ही आरक्षण पद्धति अपनाई गई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस कारण वह लोगों में भ्रम फैला रही है। विधानसभा चुनाव की तरह ही महतारी वंदन योजना नगरी निकाय चुनाव में भी भाजपा के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि प्रदेश की 70 लाख माताओं बहनों को हर महीने ?1000 मिल रहा है इस राशि से उनके जीवन में बदलाव आया है। महिलाएं महतारी वंदन के पैसों को जोडक़र मंदिर का निर्माण कर रही है।महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने का काम विष्णु देव साय सरकार ने किया है।
ओपी ने आगे बताया कि कांग्रेस एक डूबती हुई नैया है जहां उसके कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। यही वजह है कि वरिष्ठ कांग्रेसी पार्टी का साथ छोडक़र भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। आज ही कांग्रेस के 30 साल से कर्मठ नेता रहे सतपाल बग्गा जी ने मेरे सामने ही भाजपा प्रवेश किया है जिससे भारतीय जनता पार्टी को निश्चिततौर पर फायदा होगा।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा्र
रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान व शहर के सभी 48 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों की आज नामांकन रैली निकली। नामांकन रैली के अगुवाई वित्तमंत्री व विधायक ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान कर रहे थे। इस नामांकन रैली में प्रत्याशियों के अलावा सैकड़ों की तादत में भाजपा कार्यकर्ता व उनके समर्थक पूरे उत्साह के साथ शहर भ्रमण करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे, जहां महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने भी महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेसियों ने शांतिपूर्ण तरीके से महापौर से लेकर पार्षद का फार्म भर रहे थे। दोनों ही पार्टियों के बागियों ने भी आज पर्चा भर ही दिया। इसी क्रम में भाजपा के महापौर उम्मीदवार जीवर्धन चौहान ने भी प्रदेश के वित्त मंत्री व नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी तथा रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के नेतृत्व में अपना नामांकन भरा, नामांकन पत्र भरने के बाद एक बार फिर से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने जनता के बीच अपनी साफ-सुथरी छवि के अलावा नगर की मूलभूत समस्याओं को सुलझाने के लिये मैदान में उतरकर जीत का दावा किया।जिला कलेक्टर कार्यालय में कमल फूल साथ लेकर चल रहे भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि माहौल तो भाजपा के पक्ष में है क्यों कि 13 महीनों के कार्यकाल में ही रायगढ़ में चहुंमुखी विकास हो रहा है। मै भी वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में रायगढ़ विकास में सहयोग दूंगा। मूलभूत समस्याओ के अलावा राज्य से लेकर केन्द्र की सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे। जीवर्धन ने कहा कि मै हमेशा से जनता के बीच रहकर हर रूप में जनता का सेवा करते आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि धैर्य व सभ्य बहुत बड़ी चीज है, मै गरीब परिवार से हूं मेरे पास चुनाव लडऩे की क्षमता नही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कार्यकर्ता का क्षमता देखकर उन्हें मौका दिया जाता है। जीवर्धन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी उनकी चाय दुकान जारी रहेगी और चाय दुकान के अलावा निगम में बैठकर वे जनता की सेवा करेंगे। वहीं बात की जाए वार्ड क्रमांक 12 की तो बीजेपी ने अनिल यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया था। उन्होंने आपना नाम वापस ले लिया है। भाजपा नेताओं की माने तो अब 12 नंबर वार्ड को कांग्रेस से मुक्त करने के लिए नरेंद्र ठेठवार को प्रत्याशी बनाया जा रहा है। वार्ड नंबर 12 से नरेंद्र ठेठवार को टिकट दे दी गई है।
कांग्रेस के पास नीति नियत का अभाव, विकास के लिए कोई विजन नहीं : ओपी
रायगढ़। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी, चुनाव संचालक रायगढ़ विधायक, वित्त मंत्री ओपी चौधरी नें नामांकन के दौरान मीडिया से विशेष चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के पास स्पष्ट नीति एवं नियत का अभाव है विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। जनता ने कांग्रेस का महापौर सभापति विधायक मुख्यमंत्री बनाकर विकास के लिए अवसर दिया लेकिन भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी शहर सरकार ने रायगढ़ के विकास को बाधित करने के काम किया। निगम चुनाव में पहले एक वर्ष के अंदर किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखते हुए ओपी ने बताया नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बॉक्स क्रिकेट, नेट क्रिकेट,संगीत महाविद्यालय, पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार,केलो बांध की नहरें,हार्टिकल्चर कॉलेज,प्रयास महाविद्यालय,निगम क्षेत्र में गुणावता वाली सडक़े,सभी वार्डो के लिए आवश्यक विकास कार्य सौंदर्यीकरण सहित ढेरों विकास कार्यों का ब्यौरा आम जनता के समाने रख रहे है ताकि जनता विष्णु देव साय सरकार ओर भूपेश सरकार के मध्य तुलना कर सके। शहर सरकार को पांच सालो का ब्यौरा आम जनता के सामने रखना चाहिए। आखिर आम जनता कांग्रेस को वोट क्यों दे। विधान सभा चुनाव के दौरान मजनता से मिले प्यार एवं समर्थन का ओपी रायगढ़ वासियों के हित में इस्तेमाल किया। ओपी ने बताया कि वे राजनीति में वोट बैंक की पॉलिटिक्स की बजाय डेवलेपमेंट पॉलिटिक्स करने आए है।ओपी ने बताया कि प्रदेश समेत पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की लहर है सभी नगरी निकायों में पार्टी ऐतिहासिक वोटों से जीतेगी। पूरे जिले में उनका फोकस रहेगा और वे चुनाव तक लगातार अपने जिले में सक्रिय रहेंगे साथ साथ प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। विधानसभा में ऐतिहासिक जीत को महापौर चुनाव में दोहराने के सवाल पर ओपी ने कहा कि रायगढ़ शहर में भाजपा के प्रति गजब का माहौल बना है और इस बार भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे। 29 साल से भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता की तरह कार्य कर चाय बेच कर भरन पोषण करने वाले जीवर्धन को पार्टी ने महापौर पद का प्रत्याशी बना कर भारतीय जनता पार्टी में यह संदेश दिया कि भाई भतीजावाद परिवार वाद से परे जमीनी कार्यकर्ता का यथोचित सम्मान किया जाता है। पैसे के प्रभाव में टिकट बाटने की परिपाटी भाजपा में नहीं है।
महापौर सहित पार्षदों के जितने की बात कही ।ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध पर ओपी ने कहा कि भाजपा सदैव ओबीसी वर्ग के हितों के लिए कार्य करती रही है। पहले लिए गए इस वर्ग के लिए कई बड़े फैसलो का हवाला देते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस द्वारा ओबीसी वर्ग को धोखा देने की राजनीति करती रही ।त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार ही आरक्षण पद्धति अपनाई गई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस कारण वह लोगों में भ्रम फैला रही है। विधानसभा चुनाव की तरह ही महतारी वंदन योजना नगरी निकाय चुनाव में भी भाजपा के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि प्रदेश की 70 लाख माताओं बहनों को हर महीने ?1000 मिल रहा है इस राशि से उनके जीवन में बदलाव आया है। महिलाएं महतारी वंदन के पैसों को जोडक़र मंदिर का निर्माण कर रही है।महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने का काम विष्णु देव साय सरकार ने किया है।
ओपी ने आगे बताया कि कांग्रेस एक डूबती हुई नैया है जहां उसके कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। यही वजह है कि वरिष्ठ कांग्रेसी पार्टी का साथ छोडक़र भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। आज ही कांग्रेस के 30 साल से कर्मठ नेता रहे सतपाल बग्गा जी ने मेरे सामने ही भाजपा प्रवेश किया है जिससे भारतीय जनता पार्टी को निश्चिततौर पर फायदा होगा।
सतपाल बग्गा ने ओपी से प्रभावित होकर किया भाजपा प्रवेश
जिला भाजपा कार्यालय में नामांकन हेतु निकलने की तैयारी के दौरान विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने समक्ष सतपाल बग्गा ने कांग्रेस को छोड़ते हुए भाजपा प्रवेश किया। चार दशकों के साथ कांग्रेस के साथ रहे सतपाल बग्गा अपनी मातृ पार्टी का साथ छोड़ते हुए भावुक होते कहा कांग्रेस के पास नीतियों का अभाव है और भाजपा में रहने ओपी चौधरी के पास विजन है। ओपी चौधरी के विकास की राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा प्रवेश का फैसला लिया है। एक चाय बेचने वाले को महापौर को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने यह साबित कर दिया कि जमीनी कार्यकर्ता एवं गरीब व्यक्ति को भी उसकी ईमानदारी का पुरस्कार मिल सकता है। जीवन के चार दशक कांग्रेस के साथ व्यतीत करने वाले सतपाल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक रहे है । राजनीति के साथ साथ सिक्ख समाज में भी सतपाल बग्गा की गहरी पैठ है। ओपी चौधरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सतपाल बग्गा ने कहा विकास के लिए किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे जनता का भला होता है। निगम क्षेत्र में बन रही गुणवत्ता पूर्वक सडक़ो की मिशाल देते हुए सतपाल ने कहा पहली बार इतनी अच्छी सडक़े बन रही है। राजनीति में अक्सर लोग पद पाकर कर्तव्यविमुख जो जाते है लेकिन ओपी ने एक साल के कार्यकाल में नालन्दा परिसर लाइब्रेरी ऑक्सी जोन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स संगीत महाविद्यालय,केलो बांध की नहरें नेट क्रिकेट बॉक्स क्रिकेट मेडिकल कॉलेज में उपकरणों की स्वीकृति,सडक़ो का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण शहर का सौंदर्यीकरण तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे ढेरों विकास कार्य है जिससे आम जनता ओपी चौधरी से प्रभावित है।एक चाय वाले को महापौर का प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बता दिया कि यहां परिवार वाद का कोई स्थान नहीं है। रायगढ़ वासियों से अपील करते हुए सलपाल ने कहा जनता को निगम चुनाव के दौरान ओपी चौधरी की कल्पना को साकार करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाए।
कांग्रेस में सतपाल का राजनीतिक सफर
वर्ष 1987/88 के दौरान जिला एन एस यू आई के महामंत्री रहे सतपाल 1990/95 तक जिला छात्र कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहे। इसके बाद वे 1995/97 तक मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रहे। वर्ष 1997/2000 तक सतपाल जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहे सन 2000/2003 तक जोगी सरकार में वे एल्डर मेन रहे। मुख्यमंत्री रहे जोगी के खास समर्थकों में उनका नाम शामिल रहा। वर्ष 2001/2005 तक जिला कांग्रेस महामंत्री रहे। वर्तमान में प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर कांग्रेस की सक्रिय भूमिका निभाने वाले सतपाल गुरुद्वारा कमेटी से 15 सालो से जुड़े रहे वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर है।वर्ष 2000 के बाद वे गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष रहे। सिक्ख समाज में सतपाल किया पकड़ गहरी मानी जाती है।
भाजपा ने वार्ड क्रमांक 12 व 21 से बदले प्रत्याशी
रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव की धीरे-धीरे बढ़ती सरगर्मी में उस वक्त अचानक उछाल आ गयी जब भाजपा ने दो वार्डों के प्रत्याशियों को बदल दिया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 व 21 शामिल है। आज भाजपा ने नामांकन रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन किया, इसी बीच जिला भाजपा ने शहर के दो वार्डो के प्रत्याशी को बदल दिया। बताया जाता है कि जिला भाजपा ने वार्ड नंबर 12 के अनिल यादव (गुरुजी) व वार्ड नंबर 21 से अजय कुमार मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वार्ड कार्यकर्ताओं में जब जिला भाजपा के समक्ष अपनी बात रखी तो भाजपा नेताओं ने प्रत्याशियों के साथ रायसुमारी की। रायसुमारी में आम सहमति बनने के बाद भाजपा ने वार्ड क्रमांक 12 से नरेंद्र ठेठवार व वार्ड क्रमांक 21 से अधिवक्ता संजय दास को पार्षद पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी धोषित किया व उनका नामांकन दाखिल कराया। भाजपा के इस कदम से इन वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशी सकते में आ गए हैं। हालांकि इन दोनों वार्डों में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात समाने आ रही है।