रायगढ़। विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री (क्षेत्रीय भंडार) कार्यालय रायगढ़ में पदस्थ सहायक श्रेणी-दो कर्ण राज गहलोत को सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है। श्री कर्ण राज को यह सम्मान 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी से विभाग के स्टोर यार्ड में आग लगे पर तत्परता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। यह बताना लाजिमी होगा की कर्ण राज ने आगजनी में समय तत्परता का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया था, जिससे स्टोर में रखें लाखों रुपए के बहुमूल्य विद्युत सामग्रियों को क्षति होने से बचा लिया था। इसी उल्लेखनीय कार्य को लेकर के छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। श्री कर्ण राज को यह सम्मान मिलने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, मित्रो तथा पारिवारिक सदस्यों ने बधाई दी है।