रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी में हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी को आशंका थी कि मृतक सीताराम जायसवाल के घर बड़ी मात्रा में नगदी है, रुपये के लिए ही उसने अपनी प्रेमिका और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने 200 सीसी टीवी फुटेज खंगाले और महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 12-13 जनवरी की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हटरी निवासी 78 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी बहन 68 वर्षीया अन्नपूर्णा जायसवाल का शव घर में मिला था। मृतकों के ममेरे भाई अशोक जायसवाल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया। एसपी दिव्यांग पटेल ने दोहरे हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आईपीएस आकाश शुक्ला और साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई। टीम में निरीक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक के अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम, साइबर सेल एवं पुलिस डॉग के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल से लेकर शहर के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज लेकर अवलोकन किया और घटनास्थल तथा शहर में आरोपियों के भागने के रास्तों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए दो आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की पहचान स्पष्ट हुई।
खंगाले गए 200 सीसीटीवी फुटेज
पुरानी हटरी में बुजुर्ग भाई बहन की हत्या मामले में रायगढ़ पुलिस सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही थी और आरोपियों को पकडऩे के लिये एक टीम घटनास्थल एवं शहर के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए घटना कारित करने वाले दो आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की स्पष्ट पहचान की गई।
घर में मोटी रकम होने की थी आशंका
घटना का खुलासा करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किशन शर्मा को आशंका थी कि अशोक जायसवाल एक बड़ी रकम उसके ममेरे भाई सीताराम के घर हटरी पर छिपा कर रखा है। तब किशन ने परिवार के शगुन डेयरी में काम करने वाले अतुल डनसेना को हत्या कारित कर रूपए चोरी करने का प्लान बताया और घटना के तीन दिन पहले प्रेमिका दिव्या सारथी के किराया मकान हीरापुर में तीनों हत्या और चोरी का प्लान बनाएं और योजना के मुताबिक दोनों आरोपी ने मास्क और ग्लव्स खरीदे और एक लोहे का सब्बल को दिव्या के गृह ग्राम धनगांव (पुसौर) से लेकर आये और दिव्या के किराया मकान पर रखें। योजना के मुताबिक दोनों आरोपी 12 जनवरी की रात हीरापुर किराए मकान से मोटरसाइकिल में सवार होकर पुरानी हटरी आए, मोटरसाइकिल को खड़ी कर मध्य रात्रि सीताराम के घर के पास पहुंचे, कोई हलचल नहीं होने पर अतुल डनसेना दीवाल फांदकर अंदर गया, दरवाजा खोला तब किशन दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। अंदर 3-4 लोग जिसमें अशोक जायसवाल, सीताराम उसकी दोनों बहने मौजूद थे। तब दोनों आरोपी स्टोर रूम में छुप गए। अशोक और गीता के खाना खाकर जाने के बाद आरोपियों ने अन्नपूर्णा जायसवाल पर लोहे के सब्बल और ईट से वार किया। अन्नपूर्णा की चीख सुनकर सीताराम बाहर निकला जिसे भी दोनों आरोपी सब्बल, ईट से मारपीट कर हत्या किये फिर दोनों घर में रुपए तलाश किये नहीं मिलने पर वापस बाहर आए और वापस दिव्या के घर पहुंचे और दिव्या को घटना बताएं। इसके बाद शहर में पुलिस की हलचल देखकर 18 जनवरी को तीनों पुलिस पकड़ से बचने ट्रेन फरार हो गए थे।
ट्रेन से पकड़ा गया आरोपियों को
पुलिस की सक्रियता को देखते हुए मुख्य आरोपी किशन शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या सारथी और साथी अतुल डनसेना के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली फरार हो गए। किशन शर्मा और दिव्या सारथी आपस में शादी करना चाहते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दिव्यांग पटेल ने सीमावर्ती जिला आफ को आरोपियों के फोटोग्राफ्स साझा किए। झांसी आरपीएफ जवानों को यह आरोपी गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा करते हुए दिखे। रायगढ़ एसपी के द्वारा सर्कुलेट फोटो से आरोपियों की शिनाख्ति कर झांसी स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने तीनों आरोपियों को उतार लिया और रायगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। रायगढ़ पुलिस झांसी पहुंच तीनों आरोपियों को लाई और पूछताछ में तीनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
डबल मर्डर खुलासा, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी साजिश, तीन गिरफ्तार
