रायगढ़। शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाँधीनगर के प्रागंण में किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. के. चन्द्रवंशी ने शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विटामिन ‘ए’ का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, ने शिशु संरक्षण माह में दी जाने वाली सेवाओं की जानकरी देते हुए कहा कि सभी हितग्राही 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टेटनेस से बचाव हेतु टीके अवश्य लगवायें। ‘शिशु संरक्षण माह’ के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने हेतु कहा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री रंजना पैंकरा, जिला सलाहकार आर. एम. एन. सी. एच.+ए डॉ. राजेश मिश्रा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.पी.डो. बस्तिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. पैंकरा, डॉ. अन्नू पटेल, व्ही.सी.सी.एम. पंकज मिश्र, श्रीमती उमा महंत, हलधर यादव, तिलक सिदार, सुनील पटेल, सुबोध मांझी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाँधीनगर के समस्त स्टॉफ तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ. बी. के चन्द्रवंशी न जिले के समस्त हितग्राहियों को 21 जनवरी से 21 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह के दौरान आयोजित सत्रो में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतू आव्हान किये है।
शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन
