रायगढ़. अलग-अलग थाना क्षेत्र के एक महिला व एक पुरुष आग से झुलस गया है, जिससे गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोरीगुड़ा निवासी बोधराम यादव पिता धनीराम यादव (71 वर्ष) विगत 17 जनवरी को सुबह खेत में पयाली जला रहा था, इस दौरान आग उसके कपड़े में पकड़ लिया और देखते ही देखते जब आग की लपटों में घीरने लगा तो अपने कपड़े को निकाल रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर आग में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलसने लगा, ऐसे में उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे आग से बाहर निकला लेकिन तब तक गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा है, वहीं डाक्टरों का कहना है कि करीब 60 प्रतिशत तक झुलसने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के ईशानगर निवासी शीला खडिय़ा पति कुन्नु खडिय़ा (26 वर्ष) शनिवार को ईट भ_ा में काम करने के लिए गई थी, इस दौरान वह भ_ा से ईट निकाल रही थी, तभी अचानक भ_ा का आग उसके कपड़े को पकड़ लिया, ऐसे में जब तक उसे कुछ समझ पाती कि तब तक वह आग की लपटों में पूरी तरह से घीर गई। जिससे उसके शोर मचाने पर वहां काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने आनन-फानन में आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। ऐसे में घटना की सूचना पर परिजनेां ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
आग से झुलस कर दो लोग गंभीर
