रायपुर। ई-रिक्शा का बैटरी चुराने वाला गिरोह पकड़ाया है। आरोपियों ने दिनदहाड़े एक ई-रिक्शा की भी चोरी की थी। उन्होंने शहर के अलग-अलग जगहों में खड़े ई-रिक्शा की बैटरियां चुरायी। जब उन्हें बेचने निकले तो फंस गए। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 जून 2024 को संतोष भगतनी (उम्र 47) निवासी सत्यम विहार कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ई-रिक्शा चोरी हो गई है। वह शाम 4 बजे के करीब सडक़ पर खड़ी कर 15 मिनट के लिए काम से गया था। जब वह वापस लौटा तो ई-रिक्शा गायब थी। इस मामले में पुरानी बस्ती थाना में एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन 8 महीनों तक चोरों का पता नहीं चला।
15 जनवरी को भाटागांव के पास पुलिस को सूचना मिली कि 2 लडक़े फरदीन हुसैन (उम्र 25), निवासी भाटागांव बीएसयूपी कॉलोनी मस्जिद के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर एवं इरफान खान (उम्र 25), निवासी भाटागांव बीएसयूपी कॉलोनी मस्जिद के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर बैटरी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की। तब पूरे चोरी के मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग जगह से ई-रिक्शा से चोरी किए गए 4 बैटरी सेट और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है।
ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाला गिरोह पकड़ाया
अलग-अलग जगहों से की थी चोरी, बेचने निकले तो फंसे
