रायगढ़। रायगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अजय अग्रवाल ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। वहीं नीरज सिंह चौहान उपाध्यक्ष, असीम कुमार अग्रवाल सचिव, अनुभव जिंदल कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
रायगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव हर तीन वर्ष में होता है। रायगढ़ जिले में औषधि विक्रेता संघ के कुल 566 सदस्य हैं। जो तीन वर्ष के लिए अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। 2025 से 2028 तक के लिए औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों ने आज अपने संघ के लिए नेतृत्वकर्ताओं को चुन लिया है। रायगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव कराने के लिए रायपुर व रायगढ़ के चुनाव अधिकारियों ने विधिवत रूप से चुनाव प्रक्रिया को आज होटल ट्रिनिटी में संपन्न कराया है। आज सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई और मतदान-मतगणना के बाद देर शाम करीब 8 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया।
जिला औषधि विक्रेता संघ के हुए आज चुनाव में कुल 566 मतदाताओं में से 543 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार अग्रवाल व सुशील कुमार अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें अजय को 301 तो सुशील को 241 मत प्राप्त हुए। इस तरह अजय अग्रवाल ने सुशील को 60 मतों से पटखनी देकर अध्यक्ष की कुर्सी पर पुन: काबिज हो गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए भी नीरज चौहान व रितेश थवाईत के बीच मुकाबला रहा, नीरज को 300 मत प्राप्त हुए तो रितेश को 238 मत मिले। इस तरह नीरज चौहान ने 62 मतों से जीत दर्ज की है। सचिव पद के लिए असीम कुमार अग्रवाल व लडू गोपाल अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला रहा, जिसमें असीम को 423 मत व लडू गोपाल को मात्र 120 मत ही प्रप्त हुए। असीम सबसे अधिक 303 मतों से अपनी जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुभव जिंदल व विनोद कुमर अग्रवाल के बीच मुकाबला था। अनुभव को 320 मत मिले, तो विनोद को 222 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह अनुभव ने 98 मतों से जीत दर्ज कर ली है।
रायपुर से आए चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल, देवव्रत साहू, रायगढ़ के मनोज अग्रवाल, राजू अग्रवाल, सरनजीत सलूजा, देवेश षड़ंगी व सांवरिया अग्रवाल ने चुनाव संपन्न कराया।
अजय लगातार चौथी बार बने अध्यक्ष
यहां यह बताना लाजीमी होगा कि अजय मेडिकोज के संचालक अजय कुमार अग्रवाल रायगढ़ जिला औषधि संघ के अध्यक्ष के पद पर लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए हैं। लगातार 9 वर्षो से उनका कार्यकाल संघ के लिए काफी सराहनीय रहा, यही कारण है कि उन्हें चौथी बार भी औषधि विक्रता संघ के सदस्यों ने अपना नेतृत्व सौंपा है।
अजय लगातार चौथी बार बने जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष
असीम अग्रवाल सचिव, नीरज उपाध्यक्ष व अनुभव जिंदल कोषाध्यक्ष हुए निर्वाचित
