रायगढ़। जिले की लैलूंगा क्षेत्र में आने वाले ग्राम सुखवास गहनाझरिया में नव वर्ष के दिन पति त्रिलोचन नागवंशी 35 साल का उसकी पत्नी देवमति नागवंशी 26 साल ने पहले तो एक साथ शराब पीकर नये साल की खुशियां बनाई और इसी बीच शराब के नशे में पति पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया पति ने पत्नी से काफी देर बाद भी खाना नही बनाने पर गुस्से में लात घुसे के अलावा चप्पलों से इतना पीटा की वह बुरी तरह घायल हो गई और घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 4 जनवरी की शाम उसकी मौत हो गई और अब पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पति से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही साथ जिस जगह दोनों ने शराब पी थी उस जगह से भी सबूतों को इक_ा करना शुरू कर दिया है।
नववर्ष के दिन हुआ था पति पत्नी में विवाद
लैलूंगा विधानसभा में आने वाले ग्राम सुखवास गहनाझरिया के त्रिलोचन नागवंशी अपनी पत्नी वेदमति के साथ नववर्ष के दिन अपने घर में बैठकर नये साल के आगमन पर शराब पी रहे थे और दोनों शराब पीते-पीते खाने की बात पर भीड़ गए। बताया जा रहा है कि पति त्रिलोचन नागवंशी ने अपनी पत्नी वेदमति को खाना बनाने के लिये कहा लेकिन नशे में पत्नी ने अपने पति की बात को अनसुना कर दिया इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मै-मै से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साये पति ने अपना जूता निकालकर एक के बाद एक कई वार पत्नी के उपर करते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद जब होश आया तो देखा कि पत्नी लहुलूहान पड़ी है तब उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तीन दिन इलाज के बाद चैथे दिन पत्नी ने दम तोड दिया।
पुलिस ने जांच के बाद किया पति को गिरफ्तार
इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था कि कैसे दोनों ने शराब के नशे में विवाद के बाद उलझ गए थे इतना ही नही आरोपी पति त्रिलोचन नागवंशी ने नशे में अपनी पत्नी को नशे में इतना मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद हत्या, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब के नशे में विवाद के बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
आरोपी पति गिरफ्तार, लैलूंगा के गहनाझरिया गांव का मामल
