बिलासपुर। गोल्डन आवर किसी भी आपातकालीन स्थिति में अत्यधिक महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान दिए गए उचित प्राथमिक उपचार से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसी प्रकार आपदा के दौरान आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्रों के सही और प्रभावी उपयोग अति महत्वपूर्ण होता है।
इसी संदर्भ में किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए बिलासपुर मंडल में कर्मचारियों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर में 23 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया, प्रशिक्षु लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों को ‘गोल्डन आवर’ के दौरान प्राथमिक उपचार और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को इस समय के महत्व के साथ ही प्राथमिक उपचार के सही तरीकों और उपकरणों के उपयोग की जानकारी देना था। साथ ही आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्रों के सही और प्रभावी उपयोग पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान संरक्षा विभाग के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा वास्तविक परिस्थितियों से निपटने उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स दिए गए। आगजनी के दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रदर्शन कर सभी को बताया गया साथ ही अभ्यास भी कराया गया। आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। साथ ही आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह दी गई। प्रथमोपचार जैसे हृदयगति रुकने की स्थिति में सीपीआर (सीपीआर) देने की प्रक्रिया। रक्तस्राव को रोकने के विभिन्न तरीके तथा जलने, घुटन, और अन्य आपात स्थितियों में त्वरित उपाय के बारे में भी बताया गया। यह प्रशिक्षण सत्र न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक प्रभावी कदम है, बल्कि यह यात्रियों और समाज के प्रति रेलवे की जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
गोल्डन आवर के लिए प्राथमिक उपचार के साथ ही अग्निशमन यंत्र प्रयोग करने का प्रशिक्षण
किसी भी आपद स्थिति से निपटने को तैयार बिलासपुर मंडल
