रायगढ़। बॉक्सर रामफल यादव, शनि बरेठ दिल्ली में आयोजित 68 वें राष्ट्रीय स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना हो रहे है। राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रामफल यादव ने 17 वर्ष वर्ग में सेमी फाइनल और फाइनल मैच में दुर्ग और रायपुर के प्रतिद्वंदी को दिलचस्प मुकाबले में परास्त किया। वही नटवर स्कूल में अध्यनरत शनि बरेठ में 19 वर्षीय वर्ग में फाइनल बाउट में बस्तर के प्रतिद्वंदी को नॉकआउट हरा कर राष्ट्रीय स्तर के शाला क्रीड़ा में अपना नाम सुनिश्चित कराया।
रायगढ़ के नटवर शाला के खिलाड़ी शनि बारेठ ने अंडर 19 में फाइनल बाउट में बस्तर के तगड़े प्रतिद्वंदी को नॉकआउट हरा कर राष्ट्रीय स्तर के शाला क्रीड़ा में अपना नाम सुनिश्चित कराया था। दोनो ही खिलाड़ी दिल्ली के क्षत्र साल स्टेडियम में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 68 वे राष्ट्र शाला क्रीड़ा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने हेतु रवाना हों रहे है। विदित हो कि 10 सितंबर से 13 सितंबर के मध्य चैबीसवें राज्य स्तरीय शाले क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग आयु सरकारी जे. आर. डी. विद्यालय में किया गया था।
प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, जूडो, लॉनटेनिस,योग शामिल किया गया था। इन खेलो में बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के 980 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। बॉक्सिंग मे, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 में बिलासपुर संभाग ने कुल 9 स्वर्ण, 11 सिल्वर, 6 कांस पदक, मिलाकर कुल 26 पदक हासिल किए। जिसमें रायगढ़ के खिलाड़ी रामफल यादव ने अंडर 17 में सही शनि बरेठ ने अंडर 19 में फाइनल जीत कर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपना नाम सुनिश्चित किया।
रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग के उपाध्यक्ष कोच रिकेश नांबियार एवं रायगढ़ जिला एमेच्योर बॉक्सिग एसोसियेशन के अध्यक्ष विशूल सिंघल एवं एसोसियेशन के वरिष्ठ जयंत सिंह ठाकुर एवं एमेच्योर एसोसियेशन के रमेश सिन्हा एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दमन वत्स नटवर स्कूल के प्राचार्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेंद्र एवं उपाध्यक्ष नूतन सिंह ने इस गर्वीली उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है। रायगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष विशूल सिंघल ने दोनो बच्चो को दिल्ली मे स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर 11हजार पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। साथ ही खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर छग का नाम देश में रोशन करने की आशा जताई है।
बॉक्सर रामफल यादव व शनि बरेठ राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में होंगे शामिल
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में रायगढ़ के बाक्सरों ने मचाया धमाल
