रायपुर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपे एक लेख पर बवाल मचा हुआ है. व्यापार को लेकर राहुल गांधी के लेख के विषय को लेकर एक तरफ सियासी बयानबाजी है, तो दूसरी ओर लेख की मौलिकता पर सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने लेख की मौलिकता के साथ राहुल गांधी की समझ के साथ कांग्रेस पार्टी पर सवाल किया है।
पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में पद्मजा नाम की यूजर का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पद्मजा ने राहुल गांधी के लेख को चोरी साहित्यिक चोरी करार देते हुए कहा कि बस दो लाइन पढऩे के बाद समझ आ गया था कि यह लेख एडमंड बर्क ऑन इंडिया के अध्याय 13 का एक चालाकी से कॉपी किया गया है, जिसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने 05 दिसंबर 2012 को ऑनलाइन प्रकाशित किया था, और बाद में एआई प्लेटफ़ॉर्म में से एक द्वारा सुधार किया गया था।
पंकज झा ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ टिप्पणी करते हुए लिखा है कि जो व्यक्ति यह नहीं जानता हो कि ट्रक पेट्रोल से चलता है, या डीजल से, उनसे यह उम्मीद करना कि अर्थव्यवस्था आदि विषय पर लेख लिखे, निस्संदेह ऐसी उम्मीद राहुल से किसी को नहीं होती कभी. इसके आगे वे राहुल की योग्यता के साथ-साथ उनकी पार्टी पर भी तीखा तंज कसते हुए लिखते हैं कि क्या कांग्रेस में कोई मनुष्य बचा ही नहीं, जो इन चीजों पर विचार करे?
राहुल गांधी के लेख पर मचा बवाल
सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने उठाया सवाल
