जशपुरनगर। जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक तथाकथित पत्रकार के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। कथित पत्रकार का नाम निशांत यादव उर्फ गोलू बताया जा रहा है जो अपनी लक्जरी चारपहिया गाड़ी में सम्भाग प्रमुख लिखकर घूमता था। आरोपी निशांत कुनकुरी का रहने वाला बताया जा रहा है।
जिले के कांसाबेल पुलिस ने दोनो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी अहमद खान से 01 पेटी ओनरेक्स सिरप, 01 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7700 रू., छोटा हाथी वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 कीमती 75000 रू.ओर आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू से तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा वाहन कीमती 13 लाख रुपये एवं 01 पेटी ओनरेक्स सिरप, कुल जुमला कीमती रू. 1403100 /-(चौदह लाख इकतीस सौ रू. बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना कांसाबेल द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विगत दिवस में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्री जप्त कर कार्यवाही की गई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 2 सितंबर के शाम को थाना प्रभारी कांसाबेल को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोंगरो मांझाटोली का अहमद खान अपने नीले रंग का छोटा हाथी जितो वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवा ओनरेक्स को रखकर विक्रय करने हेतु जा रहा है, इस सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को कराकर थाना प्रभारी कांसाबेल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के मौके पर ग्राम पोंगरो जाकर तस्दीक किया गया, मुखबीर के बतायेनुसार सी.जी. 13 व्ही 0692 वाहन में बैठे एक व्यक्ति को तलब कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम अहमद खान बताया एवं उसके वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से एक प्लास्टिक बोरा में 04 पैकेट ओनरेक्स नशीला सिरप 30-30 नग कुल 120 नग कीमती रू. 20,400 का मिला एवं ड्राईवर सीट कवर के पीछे प्लास्टिक बोरी में पालीथीन में भरा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम कीमती 7700 रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।