रायगढ़। 11 एवं 13 वर्ष बालक-बालिका जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न। -13 वर्ष बालक एकल वर्ग का ख़िताब हर्षित कुमार ने अपने नाम किया, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धैर्य अग्रवाल को एकतरफा मुक़ाबले में 21-04, 21-07 से हराकर खि़ताब अपने नाम किया, -13 वर्ष बालिका एकल फाइनल में अदिति सिंह ने जमुना पैंकरा को 21-10, 21-12 से जीतकर अपने नाम किया।
-11 बालक एकल वर्ग के फाइनल में कृष्णव अग्रवाल ने समर्थ अग्रवाल को 21-12,21-16 वहीं सृष्टि राठौर ने प्रतिष्ठा देवांगन को हराकर खि़ताब अपने नाम किया। गौरतलब है की आगामी 02 नवंबर से 05 नवंबर तक रायपुर में होने वाले 23वी मिनी एवं सुब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी भाग लेने वाले है जिसके लिए ये चयन प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधर क्लब रायगढ़ में जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित किया गया था।संघ के अध्यक्ष अकरम खान, सचिव सौरभ पंडा, एवं द शटलर्स अकादमी के सीनियर कोच हितेश वर्मा ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बैडमिंटन खेल एवं खिलाडियों के लिए किये राकेश अनीसेट्टी (तमनार) एवं प्रतीक देशमुख (खरसिया ) द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल विजेता खिलाडी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे मैन ड्रा में खेलने का मौका मिलेगा वहीं अन्य खिलाडी क्वालीफाइंग में भाग ले सकेंगे। आगामी आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संघ के संरक्षक संजीव चौहान,अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास बजाज, सह सचिव कुंदन सिंह, श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव,अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा ने शुभकामनायें प्रेषित की है।
हर्षित, अदिति, कृष्णव और सृष्टि जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीते
