रायगढ़। बिगत दिनों एक ग्रामीण खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। जहां खेत किनारे लगे छोटे-छोटे पौधों को काट रहा था, इसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपाली निवासी शौकीलाल निषाद पिता मुरारी निषाद (68 वर्ष) विगत 28 अगस्त को अपने खेत घुमने के लिए गया था, जहां देखा कि खेत के मेढ़ में कुछ पौधे उगे थे, जिसका डंगाल से धान के फसल को नुकसान पहुंच रहा था, जिससे शौकीलाल ने पौधे के डंगाल को काटने लगा, इस दौरान अभी कुछ डंगाल काटने के लिए बचा ही था कि एक सर्प ने उसके अंगुली का काट लिया और वहां से भाग निकला। जिससे शौकीलाल वहां से घर न जाकर पहले झाड़-फुंक कराने चला गया, इसके बाद घर पहुंचा तो बताया कि उसे सर्प ने डंस लिया। ऐसे में परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि वह अचेत होने लगा। जिससे आनन-फानन में उसे सारंगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। जिससे उसका उपचार यहां चल रहा था, जिससे ऐसा लग रहा था कि तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन रविवार को सुबह अचानक फिर से उसकी तबीयत गंभीर हुई और मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सर्पदंश से ग्रामीण की मौत
