भिलाईनगर। त्यौहार का सीजन? मे विभिन्न मार्केट परिसरों में लोगों की आवाजाही निरंतर बढ़ती जा रही है। आम नागरिक मार्केट क्षेत्र में खरीदारी करने के लिए ग्राहक मार्केट में जा रहे हैं। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी प्रमुख मार्केट में मार्किंग करवाई? गई है। दुकानदार अपनी गाड़ी, मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी साइकिल को अपने दुकानों के सामने किनारे में लगा रहे हैं। जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।
उसी के सामने ग्राहक बेतरतीब गाड़ी लगा देता है, जिससे पूरा रास्ता जाम हो जाता है। व्यापारियों द्वारा सामान की ढुलाई भी दिनों में करवाई जाती है। जिसके कारण ऑटो रिक्शा या ठेला रिक्शा मार्केट में चलते हैं। इससे भी रास्ता जाम हो जाता है। लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, नंदिनी रोड़, जवाहर मार्केट, पावर हाउस, एरिया मे वाहनों की लगातार आवाजाही से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
लिंक रोड में आवागमन की एकमात्र सडक़ पर गाडिय़ों को खड़ा कर लोडिंग अनलोडिंग का काम दिनदहाड़े किए जाने से मार्केट परिसर की पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह चरामरा गई है।और आवागमन की सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा निर्धारित किए गए पार्किंग स्थल में वाहनों को खड़ा करने की समुचित व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। जिसकी वजह से सडक़ों पर लोगों के द्वारा वाहनों की पार्किंग की जा रही है। और इस वजह से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस विषय पर निगम प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा पिछले दिनों वाहनों की पार्किंग से लेकर भारी वाहनों के शहर के अंदर आने जाने को लेकर समय का निर्धारण किया था।जिसका पालन किसी भी रूप में नहीं हो पा रहा है,क्योंकि भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश से होने के बाद सडक़ पर खड़ा करके वाहनों से सामान की लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जा रहा है।इस वजह से सडक़ों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
इस मामले को लेकर नागरिकों का कहना है कि नगर निगम एवं यातायात विभाग को जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए। तभी यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी और आम नागरिकों को सडक़ों पर जाम की स्थिति से निजात मिल पाएगी।
शहर के प्रमुख मार्गो में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरामराई
