रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग घोटालों के आरोपियों को अब अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जाएगा। रायपुर में ईडी की स्पेशल कोर्ट ने यह आदेश दिया है। इसमें आबकारी घोटाला, कोयला घोटाला और कस्टम मिलिंग घोटाला के आरोपी शामिल हैं।
अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने का आदेश 3 घोटालों के आरोपियों के लिए जारी हुआ है। इसमें आबकारी घोटाले में 3 आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और एपी त्रिपाठी शामिल हैं। वहीं कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी का नाम है।
आदेश को हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे
अनवर ढेबर के वकील अमीन खान ने इस मामले पर कहा कि जेल प्रबंधन की ओर से कोर्ट में कौन सा आवेदन लगाया गया था इसकी जानकारी नहीं है। हमें किसी आदेश की जानकारी नहीं दी गई। ना ही किसी आवेदन पर कोर्ट ने हमें सुना है। न्याय प्रणाली में अभियुक्त को बिना सुने हुए इस तरह के आदेश नहीं होते हैं। अगर न्यायालय ने कोई आदेश किया है तो वह किस आधार पर किया है यह आदेश पढऩे के बाद समझ आएगा। अगर जेल शिफ्टिंग जैसा आदेश है तो हम इसे हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे।
इन जेलों में शिफ्ट होंगे
अनवर ढेबर- अंबिकापुर जेल
अनिल टुटेजा- कांकेर जेल
एपी त्रिपाठी- जगदलपुर जेल
मनोज सोनी- दंतेवाड़ा जेल
सूर्यकांत तिवारी- जगदलपुर जेल
अनवर अंबिकापुर, एपी त्रिपाठी जगदलपुर जेल में होंगे शिफ्ट?
