रायपुर। तेज रफ्तार कार कैफे में जाकर घुस गई है। इस घटना में एक स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोटें आई है। साथ ही कैफे में स्नेक्स खा रहे 2 व्यक्ति की भी जान बाल-बाल बची है। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। यह घटना शाम 4:30 बजे के आसपास शैलेन्द्र नगर की बताई जा रही है। कार सवार युवक तेज रफ्तार स्पीड में कार चला रहा था। बताया जा रहा है कि दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया, उसने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कर सडक़ किनारे एक कैफे पर जाकर घुस गई। इस दौरान वहां पर दो व्यक्ति टेबल पर बैठकर स्नेक्स खा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार कैफे में जिस जगह जाकर टकराई वहां पर दो व्यक्ति टेबल पर बैठे हुए थे। उनसे केवल एक फिट की दूरी पर कार का बोनट वाला हिस्सा था। जिससे कि उनकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि उन्हें हल्की चोंटे बस आई है। इस घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोंटे आई है। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि कार युगल बघेल नाम का युवक चला रहा था। पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की तस्दीक कर रही है।
तेज रफ्तार कार कैफे में घुसी

By
lochan Gupta
