सारंगढ़। अशोका पब्लिक स्कूल से अंडर 17 बालिका कबड्डी टीम ने मदर्स प्राइड हायर सेकंडरी स्कूल, खमरिया (दुर्ग) में आयोजित सीबीएसई.क्लस्टर -द्यद्य कबड्डी चैंपियनशिप 24-25 में भाग लिया था।जिसमें अशोका पब्लिक स्कूल के बालिकाओं ने तृतीय स्थान अर्जित किया है।यह प्रतियोगिता 23 सितंबर 24 से 26 सितंबर 24 तक आयोजित था।जिसमें छग.राज्य के अलावा ओडिशा व प. बंगाल राज्य के भी विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया था जहाँ अशोका स्कूल के बालिकाओं ने अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए पूरे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित कर पूरे सारंगढ़ जिले का मान बढ़ाया है।गरिमा निराला, सुषमा नायक, पूनम पटेल, मानवी पटेल, मुस्कान कुमारी, रितु निराला, गरिमा चन्द्रा, एम्मा श्रुति कुजूर ये सभी बच्चे विद्यालय की खेल शिक्षिका मनीषा कर्ना के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे।सभी बच्चों को सीबीएसई. भुबनेश्वर के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।