रायगढ़। एक महिला ने दो दिन पहले खुदकुशी की नियत से किटनाशक का सेवन कर ली थी, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नहरकेला निवासी बालकुंवर सिदार पति लोचन सिदार (47 वर्ष) विगत वर्ष अपने बेटे की शादी के लिए तीन चार लोगों से उधारी में रुपए ली थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह पैसा जमा नहीं कर पा रही थी। जिसको लेकर वह विगत कई माह से परेशान चल रही थी। ऐसे में काफी तनाव होने से विगत 19 अक्टूबर की शाम को पहले उसने शराब की सेवन की फिर घर में रखे किटनाशक का सेवन कर ली। ऐसे में रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे परिजनेां ने उसे लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रातभर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने रविवार को उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पातल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। ऐसे में सोमवार को सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि जब से वह बेटे की शादी के लिए रुपए उधार ली थी, लेकिन इस बीच उसका बेटा भी कोई ढंग का काम नहीं कर पा रहा था ताकि उधारी का पैसा छुट सके, ऐसे में लगातार मांग किए जाने से विगत छह माह से काफी परेशान थी, इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाई है।
महिला ने जहर सेवन कर की खुदकुशी
