रायगढ़। जिले के बर्रा में स्थित महेश्वर माईनिंग से हजारों रूपये का लोहे का ड्रीलिंग पाइप चोरी चले जाने के मामले में पीडि़त सुपरवाईजर की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना पहुंचकर संजय तन्तुबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जिला पुरूलिया थाना कुलगोडा का रहने वाला है और वर्तमान में जोबी चैकी क्षेत्र में रहते हुए महेश्वर माईनिंग में सुपरवाईजर का काम करता है। सुपरवाईजर ने बताया कि वेदांता कोल ब्लाक बर्रा में ड्रीलिंग साईड बर्रा में ड्रीलिंग मशीन लगाकर ड्रीलिग सर्वे कार्य चल रहा है। 17 अक्टूबर की देर रात अज्ञात चोरों ने 07 नग लोहे का ड्रीलिंग पाइप को लेकर फरार हो गए। चोरी गए लोहे के ड्रीलिंग पाइप की कीमत लगभग 28 हजार रूपये बताई जा रही है।
बहरहाल सुपरवाईजर की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
7 नग लोहे का ड्रीलिंग पाइप की चोरी
सुपरवाईजर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
