बरमकेला। आज रायगढ़ रोड स्थित अघरिया भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय ढंग से हुआ। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष डॉ.भुवनेश्वर पटेल द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. डॉ. चन्द्रशेखर पटेल,उपाध्यक्ष हेमसागर नायक,कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल,केंद्रीय प्रतिनिधि ताराचन्द पटेल को पहले शपथ दिलाया गया।तदुपरान्त मनोनीत करीब 50 पदाधिकारियों को भी समाज के संविधान के अनुरूप शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ हुआ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. भुनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गेसमोती पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल,कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, केंद्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार नायक सहित समूचे समाज के विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्षों के अलावा पूर्व विधायक प्रकाश नायक बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश नायक ने कहा कि समय के साथ सामाजिक गतिविधियों और कामकाज में बहुत बदलाव हुआ है और वर्तमान केंद्रीय पदाधिकारियों के मेहनत से समाज को ऊर्जा मिला है और बहुत ही सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने समाज के विकास के लिए सभी को मिल जुलकर काम करने और पैताधाम में अपने योगदान देने की अपील की।वहीं उन्होंने बरमकेला क्षेत्र के समाज के पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में नयी मुकाम और तेजी से विकास होने की अपेक्षा जतायी।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बरमकेला क्षेत्र के कार्यो एवं भवन निर्माण की सराहना करते हुए अन्यों के लिए प्रेरणा बताया।आभार प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पटेल ने सबसे सहयोग की अपील करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सभी अघरिया बंधुओं के सहयोग से बेहतर काम करने का भरोसा दिलाते हुए सभी का आभार जताया। इस मौके पर सभी अतिथियों को ‘स्मृति चिन्ह’ भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अघरिया बन्धु उपस्थित रहे। जिससे कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय ढंग से सम्पन्न हो गया।
अघरिया भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
डॉ. चंद्रशेखर पटेल अध्यक्ष, हेमसागर नायक उपाध्यक्ष, ताराचन्द पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि एवं राजकुमार पटेल बुदेली बने कोषाध्यक्ष
