रायगढ़। जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में शारदीय नवरात्र गुरुवार को माँ बंजारी समिति अध्यक्ष कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एसएसपी दिव्यांग पटेल,नायब तहसीलदार रश्मि पटेल,टीआई राकेश मिश्रा सहित मन्दिर समिति अन्य ने मॉ बंजारी देवी की पूजा अर्चना कर रायगढ़ जिले वासियो के सुख शांति समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रार्थना कर आशीर्वचन लिए। मुख्य मंन्दिर में पूजा अर्चना के साथ नवरात्र पूजा मण्डप में पूजा अर्चना कर 3 दीप गृह में हजारो मनोकामना ज्योति कलश को प्रज्वलित किया गया। मन्दिर परिसर में हो नवनिर्माण,जीर्णोद्वार,दीप प्रज्वलन,प्रसाद भंडारा अन्य संबंध में जनकारी ली गई।
माँ बंजारी धाम में भव्य नव निर्माण, पानी पार्किंग,स्वच्छ्ता,पूजा अर्चना दर्शन हेतु मन्दिर प्रबंधन द्वारा बेहतर व्यवस्था हेतु प्रसन्नता जाहिर की। सभी सदस्य कार्यकर्ता सेवको को नवरात्र पर्व को हर्षोल्लास से ऐतिहासिक मनाने उत्साहवर्धन किया गया।
माँ बंजारी धाम में कलेक्टर-एसपी ने की पूजा अर्चना
