रायगढ़। 21 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक होटल व्यवसायी महिला से छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध के डायरेक्टर ने बिजनेस के नाम पर रुपए लिए। जब महिला रुपए वापस करने की मांग करने लगी, तो वह रुपए देने से आनाकानी करने लगा। महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सेवाकुंज रोड पर रहने वाली 44 वर्षीय महिला होटल का संचालन करती है। 18 जून को उसके परिचित सुमित कुमार मिश्रा ने 15 दिनों के लिए जरूरी काम के नाम पर 21 लाख रुपए उधार लिए।
महिला ने अपनी मां के खाते से सुमित के कहने पर उसके बिलासपुर के मित्र आशीष शर्मा के खाते में नेट बैंकिंग के जरिए रुपए भेज दिए। 15 दिन का समय बीतने के बाद महिला ने रुपए वापस मांगे, 5 और 6 जुलाई को आशीष शर्मा ने केवल 20-20 हजार रुपए उसे फोन पे के माध्यम से लौटाए। तब पीडि़ता को लगने लगा था कि वह ठगी का शिकार हो गई।
पीडि़ता के द्वारा लगातार उधार के रुपए वापस मांगे जा रहे थे। 7 सितंबर को सुमित ने अपने फोन पे नंबर से पीडि़ता को 10 हजार रुपए भेजे। उसे पूरी तरह एहसास हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। महिला ने सुमित मिश्रा और आशीष शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
20 लाख 50 हजार रुपए अब भी बकाया
21 लाख में 50 हजार रुपए ही फोन पे के माध्यम से वापस किया गया। ऐसे में अब भी पीडि़ता को 20 लाख 50 हजार लेना है। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि रुपए वापस नहीं मिलने से उसके होटल संचालन और बच्चों की शिक्षा को लेकर आर्थिक समस्या झेलना पड़ रही है।
आरोपियों का पतासाजी की जा रही
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि महिला 21 लाख रुपए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
होटल व्यवसायी महिला से 21 लाख की ठगी
छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर पर एफआईआर, उधार मांगे थे रुपए, लौटाने कहा तो करने लगा आनाकानी
