रायगढ़। गुरुवार रात को शहर के अंदर घर में सो रहे एक वृद्ध की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दिया था, जिससे इस मामले को सुलझाने में पुलिस महकमा एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। ऐसे में मामले से जुड़े लोगों की लगातार पूछताछ चल रही है, जिससे शुक्रवार को पूरे दिन थाना में लोगों की भीड़ लगी रही।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा एक वृद्ध की उसके घर में ही हत्या कर फरार हो गए थे, जिसकी जानकारी मिलते के बार जिला पुलिस आरोपियों को पकड़े पूरी जोर लगा दिया, लेकिन अभी तक कुछ खास क्लू हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा हत्यारों को पकडऩे के लिए हर पहलु पर जांच कर रही है। ऐसे में गुरुवार से ही पुलिस टीम मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मृतक के डायरी को अपने कब्जे में लिया गया है, वहीं बताया जा रहा है कि मृतक रमेश उर्फ बब्बू तिवारी ब्याज का धंधा चलाता था। जिससे उसने एक डायरी में नोट करके रखा था कि किस को कितने रुपए दिया है और किससे रुपए लेने हैं, जिसको पुलिस द्वारा उसे अपने कब्जे में लेकर जांच किया जा रहा है। साथ ही मृतक के घर में लगे सीसी टीवी कैमरे के सीडीआर को भी आरोपियों द्वारा गायब कर दिया गया है। जिसके चलते जांच में दिक्कत आ रही है, लेकिन अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी पिता स्व. दादूराम तिवारी (65 वर्ष) ब्याज का धंधा करता था, ऐसे में बुधवार को रात में वह अपने घर में अकेला सोया था। जिससे अज्ञात हत्यारे ने उसके घर में घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी है। ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं कोई लेनदार या देनदार द्वारा ही इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया है, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है।
पूरे दिन चला पूछताछ
गौरतलब हो कि हत्या के मामले को लेकर पुलिस द्वारा उससे जुड़े लोगों को शुक्रवार को थाना बुलाया गया था, जहां पूरे दिन अलग-अलग एंगल पर पूछताछ चला, लेकिन अभी तक कुछ खास रिजल्ट नहीं आया है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के डायरी में जितने लोगों का नाम लिखा है, सभी लोगों को बारी-बारी से बुलाया जा रहा है, जिससे शुक्रवार को करीब दर्जनभर से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही शुक्रवार को एसपी से लेकर एडीशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी थाना में डेटे रहे। इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, ताकि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
दूसरे दिन भी हत्या के आरोपियों का नहीं मिला सुराग
मामले को सुलझाने पूरे दिन जूटमिल थाना में चलती रही पूछताछ, पुलिस विभाग के आला अधिकारी जुटे हैं जांच में
