धरमजयगढ। बीते दिनों गाडिय़ों में ओवर लोड फ्लाई एश और तेज रफ्तार को लेकर बवाल मचा। जिसके कारण जिम्मेदारों को कार्यवाही करनी पड़ी थी। अब दिन में तो वाहन चालक नियंत्रित होकर चलते हैं लेकिन रात में उनकी मनमानी फिर से शुरू हो गई है। जिसके चलते नगर के चौक चौराहों में भारी मात्रा में फ्लाई एश बिखर रहा है। वाहन चालकों द्वारा मानकों का उल्लंघन करते हुए फ्लाई एश का परिवहन किया जा रहा है।
बीते शनिवार की रात नगर क्षेत्र में ऐसे ही एक गाड़ी से भरभराकर राखड़ गिरने के मामले को स्थानीय बीजेपी युवा नेता समय अग्रावल ने अपने कैमरे में क़ैद किया। रविवार सुबह नगर के मेन सडक़ पर कई जगहों में फ्लाई एश गिरा हुआ था। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले को लेकर समय ने वीडियो साझा करते हुए जिम्मेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रात में वाहन चालकों की यह मनमानी लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होनें कहा कि जिम्मेदारों को वक्त रहते इस मसले पर ध्यान देना चाहिए।
फ्लाई एश के मनमाने परिवहन पर ध्यान दें जिम्मेदार – समय अग्रवाल



