रायपुर। तालाबों में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। दोनों मासूम तालाब में नहाने गए हुए थे। गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाए। मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, तेजस राउत और विजय दीप दोनों प्राथमिक स्कूल के पढऩे वाले स्टूडेंट थे और स्कूल से वापसी के दौरान वे नहाने गए थे। दोनों के डूबने के दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था। तेजस की उम्र 10 साल और विजय दीप की 8 साल है।
कुछ देर बाद जब वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बच्चो के कपड़े दिखे। उन्होंने पानी में देखा तो वहां एक बच्चे की लाश दिखी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस के आने से पहले स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाल लिया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से वापस आ रहे थे। तभी अपने यूनिफॉर्म और जूते को तालाब के किनारे उतारकर नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
डिप्टी ष्टरू साव के भांजे की डूबने से मौत:कवर्धा में 16 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सुबह मिली लाश; दोस्तों संग रानीदहरा-जलप्रपात नहाने गया था। छत्तीसगढ़ के डिप्टी ष्टरू अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) की कवर्धा के रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है। रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद 5 अगस्त सुबह तुषार का शव बरामद किया गया। बेमेतरा के नवापारा से तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ जल प्रपात की सैर करने के लिए पहुंचा था। शाम करीब 5.30 बजे ये लोग नहाने के लिए वॉटरफाल में उतरे। इसके बाद अचानक से तुषार पानी में गायब हो गया।
तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत
