रायगढ़। पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी ने दुखद निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करने पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल भी पहुँचे। उन्होंने श्री गुप्ता एवं उनके परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद दिपेश सोलंकी, डॉ. के.एन.पटेल, रविशंकर मिश्रा, एस.के. चौबे के अलावा महापौर जानकी काटजु, शाखा यादव, जेठुराम मनहर, राकेश पाण्डेय, किरण पंडा, खलीक अहमद, हरमीत घई, संजय चौहान, मुरारी भट्ट, रमेश द्वितीया, नागेन्द्र नेगी, राजेश कछवाहा, नरेश जायसवाल, दीपक अग्रवाल, गणेश घोरे, दीपक नवागांव, सुभाष बेरीवाल, नारायण दास इंकलाब गांधी, तरूण गोयल, पूनम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, भी उपस्थित थे।