धरमजयगढ़। छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सडक़ किनारे खड़ी ड्रिल मशीन वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर मौत हो गई। इस मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हाटी गांव का एक युवक बाइक से जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र के मुनुन्द और कुड़ेकेला गांव के बीच यह दुर्घटना हुई। वहीं, इस सडक़ दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीं और आगे की आवश्यक जांच में जुट गई है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के मुनुन्द कुड़ेकेला के बीच मुख्य मार्ग में यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हाटी की ओर से बाइक सवार रेशम राठिया नामक युवक आ रहा था। इस दौरान केबल बिछाने के लिए सडक़ किनारे खड़ी ड्रिल मशीन से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
खड़ी वाहन से जा टकराई बाइक, युवक की मौत

By
lochan Gupta
