रायगढ। घर घुसकर लूटपाट करने के संवेदनशील मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को लूट की रकम व हथियार के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को लूट के अपराध में गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल 23 अगस्त की रात्रि थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेदूंभाठा, नवागढ़ में ग्राम गुडगुड, थाना पूंजीपथरा क्षेत्र का लक्ष्मण दास महंत एक घर में घुसकर घर के लोगों को झगड़ा मारपीट कर चाकू से डराते धमकाते हुए नगद रकम 50,000 लूट कर भाग जाने की सूचना थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मिली, थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल अपने थाने की टीम बनाकर आरोपी की धर पकड़ में जुट गए जल्द ही आरोपी को पुलिस अपने हिरासत में लिया, जिसे आज लूट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में रिमांड पर भेजा गया है।
इस तरह दिया था घटना को अंजाम
घटना को लेकर कल श्रीमति सुंदरमती चौहान पति ललित चौहान उम्र 35 वर्ष सा. तेंदुभांठा (नवागढ़) लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम गुडगुड पूंजीपथरा का लक्ष्मण दास महंत इमके गांव में लगभग 06 माह से घुम-घुम कर रोजी मजदूरी का काम करता था, जिसे जानते पहचानते है। बीती रात्रि करीबन 09 बजे पडोसी महिला के साथ घर के अंदर बैठे थे। एक सप्ताह पूर्व बैंक से रकम निकाले थे, उसी रकम और घर पर रखे रकम को दोनों मिलकर गिनती कर रहे थे कि उसी समय अचानक लक्ष्मण दास महंत निवासी गुडगुड घर अंदर एक चाकू लेकर जबरन घुस गया। आवाज सुनकर पति ललित चौहान भी आ गये तभी लक्ष्मण दास महंत हाथ में चाकू दिखाकर डराते हुए हाथ झापड से मारपीट कर हमारे पास रखे कुल 50,000 रू. नगदी को लूट लिया और धमकी देकर भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर लूट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया जो पुलिस की सक्रियता से घटना के महज चंद घंटों के भीतर आरोपी लक्ष्मण दास महंत पिता धनदास महंत उम्र 34 वर्ष सा. गुडगुड थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार हथियार तथा शेष लूट रकम 2000 रू. को जप्त किया गया। आरोपी को अपराध धारा 458,394 भा.द.वि. 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी लक्ष्मण दास महंत थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के आद्तन बदमाश हैं जिसे पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक शरद चंद्रा, सहा.उपनिरी. विल्फ्रेड मसीह, प्र.आर. राकेश राठौर, अवध बिहारी विश्वकर्मा, आर. खगेश्वर नेताम, भानुप्रताप चंद्रा, प्रहलाद भगत की अहम भूमिका रही है।