रायपुर

ईडी छापे के बदले नवंबर में देंगे कांग्रेस की 75 प्लस सीट- भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके सहयोगियों पर ईडी के छापे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश में किए गए। यहां उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, उतनी ही इनकी सीटें घटेंगी। साथ ही जब सवाल किया गया कि आपके बर्थडे पर छापे पड़े इसका रिटर्न गिफ्ट क्या देंगे, तो उन्होंने कहा कि, रिटर्न गिफ्ट में नवंबर के रिजल्ट में कांग्रेस 75+ सीट जीतेगी। सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह के और छापे मारे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्वष्ठ मेरे राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां पहुंच गई, ओएसडी के घर भी चले गए लेकिन मिला कुछ नहीं। पहले आईटी ने छापा डाला फिर श्वष्ठ घुसी और अब कोर्ट में अर्जी लगाते हैं कि इन्हीं केस में सीबीआई जांच हो। उन्होंने कहा कि इनका मकसद यही है कि चलती हुई सरकार का काम रोका जाए, सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य हैं, ये प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लडऩा चाहते।
चुनाव आते ही एक्टिव हुई ईडी
ईडी की लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही छापेमार कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यही कोशिश हो रही है किस तरह से सरकार को दबाया जाए। उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देंगे और छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सफाया कर देंगे। यहां छत्तीसगढ़ सरकार को दबाने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जुलाई 2020 में झारखंड चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने इसकी शुरुआत की। वे ढाई साल तक चुप थे, लेकिन चुनाव करीब आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं।
सीएम ने कहा कि जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ में 2,168 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा रही हैं, जिसे वे साबित करने में असमर्थ हैं, क्योंकि छापे में बरामद संपत्ति उस राशि का केवल एक अंश है। बीजेपी की समस्या यह है कि वह इस बात से परेशान है कि सरकार ने किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान कैसे खरीद लिया, जो पहले खुले में सड़ जाता था। उन्होंने कहा,हमने उन सभी नुकसानों को बचा लिया। यही उनकी चिंता है।
गृहमंत्री शाह पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि हमारे गृहमंत्री सीधे बीजेपी ऑफिस जाते हैं, वे एक रात रुकते हैं और वापिस चले जाते हैं। सारी पूछताछ अमानवीय तरीके से 11 बजे के बाद होती है और डर दिखाते हैं कि हम जो लिखकर लाए हैं, उस पर साइन करो नहीं तो जेल जाओ, छोटे से राज्य में 200 से ज्यादा छापे पड़े हैं।
ऑनलाइन सट्टा एप में की पूरी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा एप में सरकार ने पूरी कार्रवाई की है, लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। सीएम ने कहा कि मेरे पास पूरे डॉक्यूमेंट हैं लेकिन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मैंने कहा कि मेरे जन्मदिन के दिन आपने रेड कराई ये बहुत बड़ा उपहार है, रिटर्न गिफ्ट में नवंबर के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में 75 सीट देंगे हम। जितनी ये रेड डालेंगे उनकी इतनी सीट घटेंगी, अभी तो बस 13 सीट ही हैं।

हमें छवि धूमिल करने की जरूरत नहीं-बीजेपी

संबित पात्रा ने कहा- छत्तीसगढ़ में घोटाले की दुकान हीं नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी भी बांटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गुरुवार को प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोटाले की दुकान नहीं खोली बल्कि इन घोटालों की फ्रेंचाइजी भी बांटी हुई है। इन्हीं वजहों से आज जांच एजेंसियों के छापे वहां पड़ रहे है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि धूमिल करने की हमें जरूरत नहीं है। इससे पहले भूपेश बघेल ने दिल्ली में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे। आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग, शराब घोटाला या कोयला घोटाला हो। गलत होगा तो उसके छींटे आप पर भी आएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब वो जमाना गया जब लगता था कि भ्रष्टाचार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। प्रवक्ता संबित ने कहा कि इन घोटालों के ऊपर 37 पन्नों की चार्जशीट बनी है। जिसमें ये बात साफ है कि पुलिस एएसआई चंद्र भूषण वर्मा, जिन्होंने 65 करोड रुपए के लेनदेन को स्वीकार किया है। इसके अलावा उन्होंने कई और भी लोगों का नाम लिया है। साथ ही कहा कि, कोयला घोटाला भी 540 करोड रुपए का था। सरकार के कई करीबी लोगों के घरों से नोटों के बंडल मिले। क्या इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। दुकानों में दो-दो काउंटर खोलकर हवाला का कांड किया गया। यदि जनता के पैसे लूटोगे तो एजेंसी आप पर कार्रवाई जरूर करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button