सारंगढ़। ज.पं.सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भांठागाँव में परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजन्ती नंदू लहरे, ष्टश्वह्र मती संजु पटेल द्वारा आवास हितग्राहीयों के पूर्ण आवास का गृहप्रवेश एवं हितग्राही के घर मे वृक्षारोपण किया गया । साथ ही साथ सभी आवास हितग्राही और ग्रामवासीयों को पौधा वितरण कर सभी को अपने अपने घर मे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। विदित हो कि – यह गृहप्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनें हितग्राही के आवास पर यह कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत हरिशंकर चौहान के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक,आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक, पंच और ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान हरेली पर्व के परंपराओं को निर्भर निर्वहन करते हुए चौहान जी ने उक्त आवास में नीम का एक डंगाल खोंचें वहीं लोहार से एक किल ठोंकवाते हुए अनिष्ट की संभावना से बचने यह परंपरा निभाई।
हरेली पर गृहप्रवेश के संग वृक्षारोपण

By
lochan Gupta
