रायपुर। राजधानी रायपुर में लोहे की जंजीर से फंदा बनाकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। उसने एक हफ्ते पहले अपनी पत्नी और बेटी को गांव भेजा था। इसके बाद से वह घर पर अकेले रहता था। रविवार सुबह जब उसके दोस्त उसे काम पर ले जाने के लिए घर पहुंचे, तो उन्होंने उसकी सीलिंग में लटकी लाश देखी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। टिकरापारा पुलिस के मुताबिक, संदीप बंजारे नहर के पास अमित नगर में पत्नी और एक बेटी साथ रहता था। वो पिकअप चलाता था। उसने एक हफ्ते पहले अपनी पत्नी और बेटी को गांव भेज दिया था। खुद अकेले रह रहा था। रविवार सुबह उसके दोस्त काम के लिए बुलाने घर पर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में उसकी लाश लोहे की जंजीर के सहारे सीलिंग से लटकी हुई थी।
यह मंजर देखकर उसके दोस्त हड़बड़ा गए। उन्होंने तत्काल पुलिस और युवक के परिवार को सूचना दी। टिकरापारा पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर मौत की वजह की तलाश में जुट गई है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
लोहे की जंजीर से फंदा बनाकर फांसी में झूला युवक
पहले पत्नी-बेटी को भेज दिया था गांव
