सारंगढ़। गांव में खुलेआम अवैध महुआ शराब की बिक्री को लेकर दिनांक 24 जुलाई 24 को कोसीर उपतहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गाताडीह से सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचे और जिला कलेक्टर , थाना प्रभारी आबकारी विभाग एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर शराब बिक्री को बंद करवाने की मांग की है ग्राम गाताडीह से जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुंची महिला समूह सहित अन्य महिलाओं व ग्रामीणों ने प्रेस को बताया कि – ग्राम के ही आत्माराम पिता घसिया जाति रावत निवासी गाताडीह के द्वारा अवैध रूप से व बल पूर्वक बस्ती भीतर कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है , जो कि – सेवा सहकारी समिति गाताडीह में कर्मचारी (चपरासी) है । जिससे गांव के अन्य व्यक्तियों एवं बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा गांव के व्यक्ति व युवा पीढ़ी शराब पीकर विभिन्न प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्त हो रहे हैं। यहां तक कि – छोटे छोटे स्कूली बच्चों को भी शराब पीने की लत लग चुकी है, ये बच्चे शराब पीकर दिनभर यहां वहां भटकते रहते हैं और स्कूल भी नहीं जाते हैं जिससे वो शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
विदित हो कि – ग्रामीणों के द्वारा भी शराब का सेवन करने के कारण घरेलू कलह बढऩे की संभावना है तथा युवा द्वारा मारपीट जैसे कार्यों में संलिप्त हो रहे हैं । जिससे गांव में कभी भी बढ़ी दुर्घटना घट सकती है। इस संबंध में गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं नारी शक्ति महिला समिति एवं गांव के अन्य महिलाओं के द्वारा आत्माराम को समझाईश दिए जाने पर आत्माराम के द्वारा उल्टा गाली गलौज किया जा रहा है एवं गांव वालों को धमकी दी जा रही है कि – तुम लोग मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते मेरा पहुंच थाना एवं ऊपर अधिकारियों तक है । मेरी राजनीतिक पहुंच भी है तुम को मेरे विरूद्ध जहां भी शिकायत करना है कर लो तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो। इस तरह आत्माराम का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है तथा शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। जिससे आम लोगों के मन में शासन की छबि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सहित आबकारी अधीक्षक को शिकायत सौंप कर आरोपी आत्माराम पिता घसिया के विरूद्ध उचित एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतू निवेदन किया है । जिससे गांव के व्यक्तियों के हित में न्याय हो सके। गांव की महिलाओं ने कहा कि – अगर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हम उच्च स्तर पर इसकी शिकायत करेंगे। शिकायत पत्र लेने के पश्चात एसडीएम सारंगढ़ ने ग्रामवासियों को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को अवगत करवाकर कर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।
अवैध रूप से शराब विक्रेता के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत
