रायगढ़। जिले में सांप के अंडो को 17 दिनों तक अपने घर में रखकर उसमें बच्चे निकलने के बाद रायगढ़ सर्पमित्र टीम के सदस्यों ने मंगलवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देश में 13 अजगर के बच्चो के अलावा नाग के बच्चे सहित अन्य सांपो को सुरक्षित जंगल में छोड दिया है।
सर्पमित्र टीम के अध्यक्ष विनीतेश तिवारी ने बताया कि हमारे पास कुरूमापाली से एक फोन आया था कि लकडिय़ों के बीच में सांप के कुछ अंडे मिले हैं। मौके पर पहुंचकर हमने देखा कि अंडे जो थे वह पानी वाले एरिये में था और कीचड से सना हुआ था। जो कि बहुत डैमेज दिख रहे थे। जिसके बाद हमने अंडे वहां से उठाकर घर लाये और डीएफओ मैडम को बताया कि अंडो की स्थिति वैसे नही है जिसमें से बच्चे निकल पाये।
सर्पमित्र टीम के अध्यक्ष विनीतेश तिवारी ने बताया कि डीएफओ मैडम ने उन्हें कहा कि कुछ भी करके प्रयास करिये कि अंडो से बच्चे निकले पाये। जिसके बाद हमने अंडो को बल्प के नीचे रखकर सेकने का काम किये और 17 दिन बाद एक ही दिन में सभी अंडो से सांप के बच्चे बाहर निकल आये जिसमें 11 अंडो से 13 सांप के बच्चे बाहर आये दो अंडों से जुडवा बच्चे निकले थे।
विनीतेश तिवारी ने यह भी बताया कि अजगर के सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य है और मंगलवार की शाम सभी 13 बच्चो के अलावा पतरापाली निवासी गजानंद साहू के यहां घर के कुंए में मिले 05 नाग के बच्चो को भी बल्प के रोशनी में काफी देर तक रखने के बाद उन्हें भी जंगल ले जाकर छोड दिया गया है।
नाग व अजगर के बच्चों को रेस्क्यू टीम ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा
कुछ दिन पहले सर्पमित्र दल को मिले थे सांप के अंडे व बच्चे
