सारंगढ़। नपा परिषद की गत दिनों हुई सामान्य सभा की बैठक में नगर स्थित व्यावसायिक परिसर रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स को लेकर जहां उक्त काम्प्लेक्स में काबिज संबंधित दुकानदारों ?के? द्वारा ?सारंगढ नपा के मुख्य नपा अधिकारी ?को आवेदन देकर नीचे स्थित दुकानों की जगह हमें ऊपर स्थित दुकानों का कब्जा देने संबंधी आवेदन पत्र दिया गया था। जिस तार तम्य में सारंगढ़ नपा परिषद की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 22/09/23 को तत्संबध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स में नीचे स्थित दुकानों में काबिज ?व्यापारियों को ऊपर के दुकानों को दिए जाने ?हेतु प्रस्ताव उपस्थित नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार पार्षदों, विधायक प्रतिनिधि ?सारंगढ अजय बंजारे के साथ ही समस्त पार्षदों की उपस्थिति में उक्त दिनांक की सामान्य सभा में किया गया था।
अब इस संबंध में जानकारी मिली है कि – उक्त प्रस्ताव को ग़लत बताते हुए सारंगढ़ नपा के वार्ड नंबर 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी के द्वारा ?जबरन शिकायत कराए जाने की जानकारी मिली है। जिस से एक बार फिर से सारंगढ़ नपा में उक्त शिकायत को लेकर संबंधित पार्षद मयूरेश केशरवानी जो उक्त बैठक में शामिल हुआ व सहमति देने के बाद भी जबरन जिला प्रभारी मंत्री श्री वर्मा जी, जिला कलेक्टर सारंगढ़ के पास शिकायत पत्र देकर तत्संबध में कार्यवाही करने मांग किया गया है। अब यह सवाल नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि- बैठक में शामिल होकर बैठक में सहमति देने के बाद शिकायत करने को लेकर जहां दुकान दारों द्वारा पार्षद म्यूरेश केशरवानी को नगर विकास विरोधी बताया है। साथ ही साथ जल्द ही इस मामले को लेकर अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार व पार्षदों के द्वारा जल्द ही इस संबंध में वस्तु स्थिति से कलेक्टर महोदय सारंगढ़ से मिलकर अवगत कराए जाने की बात कही है। बहरहाल वास्तविकता क्या है यह तो समय के गर्त में है?
नपा के भाजपा पार्षद मयूरेश की शिकायत को लेकर चर्चा का दौर जारी
