सरसींवा। से लगा हुआ ग्रापं में घास जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने का मामला सामने आ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा सरसींवा तहसीलदार व कलेक्टर महोदय के समक्ष शिकायत किया था। ग्रामीणों के शिकायत अनुसार ग्रापं भिनोदा के पुरानी बस्ती मे सेमरिया निवासी सरिता डहरिया व उनके पति जोइधा राम डहरिया पर ग्रामीणों ने शा. जमीन पर कब्ज़ा कर मकान बनाने की शिकायत की गयी है, जिसके कारण बरसात का पानी रास्ते में रुक जा रहा है, जिससे लोगो को आने जाने मे भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है तथा आस पास के घरों मे बरसात की पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा इस अवैध कब्जे को रोकने के लिए कब्ज़ा करने वाले से बार बार आग्रह किया गया परन्तु लोगो के आग्रह को न सुनते हुए अपने रसूख मे गाँव वालो से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहा है जिससे परेशान होकर तहसीलदार सरसींवा को अतिक्रमण हटाने 21 जून 24 को शिकायत किया गया। तहसीलदार सरसींवा द्वारा अतिक्रमण पर रोक लगाने आर आई को जाँच के लिए भेजा। आरआई द्वारा ग्राम वासियो की शिकायत के मुख्य बिन्दुओ पर जाँच न करते हुए नाली की नाप एवं सरिता डहरिया की जमीन की नाप की गयी और गाँव के मध्य पंचनामा बनाया गया जिसमे की सरिता डहरिया एवं जोइधराम डहरिया द्वारा किये गए अतिक्रमण केसंबंध मे उसे हटाने के लिए कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया। इस विषय मे ग्राम वासियो ने 26 जून 24 को ही पुन: कलेक्टर धर्मेश साहू को शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमण करने वाले पर कार्यवाही की मांग की गयी परन्तु गाँव वालो को यहां से भी न्याय नहीं मिल रहा है।
शिकायत किये करीबन 1 माह होने को आ गया इसी दौरान निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया परन्तु प्रशासन से बार बार शिकायत के बावजूद कोई उचित कार्य वाही करने की कदम नहीं उठाया। महीना भर से रोड मे पानी जाम हुआ पड़ा है।जिस से वहा आने जाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। घर तक पानी घुसने की नौबत आ पड़ी है और लम्बे समय से पानी जमा होने के कारण आस पास मे डेंगू व अन्य बीमारिया फैलने का खतरा आस पास के लोगो पर बना हुआ हैजिस से लोगो के जान माल को भी नुकसान हो सकता है। इन सब की पुरे गाँव के द्वारा शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन है।
शा. जमीन पर अवैध कब्ज़ा शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
शा. जमीन पर अवैध कब्ज़ा शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
