धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किए जाने के आदेश के अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने को लेकर जिम्मेदारों पर स्थानीय एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
बता दें कि बीते 20 जून को छात्र संगठन धरमजयगढ़ द्वारा धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद करने को लेकर एसडीएम को कलेक्टर एवं एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया था । धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल द्वारा तत्काल उस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करते हुए आदेश जारी कर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ एवं नगरपंचायत धरमजयगढ़ को अनुपालन में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि एसडीएम के आदेश के अनुपालन में जिम्मेदारों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। वायरल वीडियो में स्कूल मार्ग पर ट्रैक्टरों को आते जाते देखा जा सकता है। संगठन ने वरिष्ठ जनों से आग्रह करते हुए अपने अपने विचार एवं राय प्रकट करने की अपील की है। छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से सोशल मीडिया पर कहा गया है कि इस मार्ग में छात्रो को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुछ महीने पहले दुर्घटना हुई है और होती रहती है। बता दें कि बीते साल भी इस मार्ग पर प्रशासन द्वारा भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर उस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कराया जा सका था। फिलहाल, विद्यार्थियों की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं करा पा रहे जि़म्मेदार
एनएसयूआई हुआ मुखर, प्रतिबंध के बावजूद आत्मानंद स्कूल मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन जारी
