बिलासपुर। शोतोकान कराते डू इंडियन एशोसिएशन के तत्वधान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 22 और 23 जून को बिलासपुर के कोनी स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल हॉल में किया गया था।इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू की गरिमामय उपस्थिती और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की अध्यक्षता में माँ शारदा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर, द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत की गई।
कार्यक्रम के समापन पर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बच्चों को मोटिवेट किया तथा सभी विजेता प्रतिभागियों सहित सानिया व सोनिया को बधाई दिया।
इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यों से खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया और खेल में अपना जौहर दिखाया। वहीं इस प्रतियोगिता में सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान स्कूल के प्राचार्य जे. पी. मिश्रा एवं सी.पी.एम. कॉलेज की छात्रा सानिया चौहान कालेज के चेयरमैन श्री किरन जायसवाल के कुशल मागदर्शन में दोनों बहनों ने भाग लिया था, जिसमें सानिया चौहान ने काता व कुमीते(फाईट) दोनों में जीतकर दो गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही सोनिया चौहान ने भी कुमीते(फाईट) में अपने विरोधियों को पछाड़ कर शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों फाइटर बहनों सानिया व सोनिया के बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए शिक्षक कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा।इन दोनों बच्चियों के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य जे. पी. मिश्रा एवं सी.पी.एम. कॉलेज समिति के संचालक किरन जायसवाल व प्राचार्य आर. के. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, जनरल सेकेटरी अविनाश से_ी, कोच सिहान आदिल खान(आर. सी. मेम्बर ्य्रढ्ढ इंडिया चीफ रेफरी / छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट / छत्तीसगढ़ रेफरी कमीशन चेयरमैन), पवन कश्यप, संजुकता मैम, रामू भैना व कौशल जाँगड़े ने बधाई देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।
नेशनल कराते चैम्पियनशिप में सारंगढ़ की फाइटर बहनों सानिया-सोनिया ने जीता गोल्ड मेडल
