रायगढ़। जिले में पिछले लंबे समय से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाईक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जहां अज्ञात बाईक चोरों के द्वारा सार्वजनिक स्थलो से बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, काफी समय बीत जाने के बावजूद बाईक चोर पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहे जिससे इनके हौसलें इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब ये कालोनियों से भी बाईक चोरी करने लगे हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त अनिल कुमार साहू ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: शक्ति जिले का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से चक्रधर नगर क्षेत्र के प्राची विहार के पटेल अपार्टमेंट में रहते हुए आरो पानी सप्लाई का काम करता है। वह अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 13 एजेड 5171 को 16 जून की शाम करीबन साढ़े 08 बजे किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना है करके अपार्टमेंट के सामने खडी कर घर अंदर चला गया था और इसी बीच देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब बाहर निकलकर देखा तो उसकी मोटर सायकल अपने स्थान से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त मोटर सायकल का कहीं पता नही चला। अज्ञात व्यकित के द्वारा मोटर सायकल की चोरी कर ली गई। बाईक चोरी चले जाने के बाद पीडि़त ने चक्रधर नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
शहर में थम नही रही बाईक चोरी की घटना
चोरों के हौसलें बुलंद, लगातार दे रहे घटना को अंजाम
