रायगढ़। सार्वजनिक रामलीला समिति के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर घोष उर्फ छोटन दादा की भाभी, श्रीमती शुभ्रा घोष पति स्व. अरुण घोष ने 68 वर्ष की आयु में सुबह 11 बजे इस संसार को अलविदा कह दिया। श्रीमती घोष लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं थीं। उनके निधन से समाज में गहरा शोक व्याप्त है। श्रीमती शुभ्रा घोष का पार्थिव शरीर बैकुंठपुर निवास स्थान में रखा गया है, जहां से उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे शुरू होकर जूटमिल स्थित कयाघाट मुक्ति धाम पहुँचेगी। जहां पूरे रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। श्रीमती शुभ्रा घोष के निधन से उनके परिवार और समाज में गहरा शोक व्याप्त है। केलो प्रवाह परिवार अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
श्रीमती शुभ्रा घोष का निधन

By
lochan Gupta
