रायपुर। रायपुर में एक व्यक्ति के सूने घर में 5 लाख की चोरी हो गई है। घर का मुखिया परिवार समेत अंबिकापुर अपने साले के यहां गया हुआ था। इस दौरान चोर ने सुनसान घर में मेन दरवाजे का लॉक तोडक़र अंदर घुसा, फिर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और रुपए चुरा लिए। राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ब्रिजेश चौधरी ने स्नढ्ढक्र में पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार समेत 4 जून रात 9 बजे के करीब घर में ताला लगाकर अंबिकापुर गए हुए थे। घर में कोई नहीं था तो उन्होंने बाहर के दरवाजे की चाबी अपनी बहन को सौंप दी थी।
उन्होंने बताया कि 8 जून को दोपहर 11-12 के करीब उनकी बहन घर के आंगन में रखे गमले में पानी डालने के लिए आई। फिर वह ताला लगाकर वापस लौट गई। 10 जून को ब्रीजेश और उसका परिवार वापस अपने घर पहुंचा। उन्होंने देखा कि घर के में गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरों में लगे ताले को भी तोड़ा गया था। कमरे में रखे अलमारी के समान चारों तरफ बिखरे हुए थे। इसके अलावा लॉकर में रखें सोना चांदी के गहने समेत नगद रकम गायब थी। चोर ने घर के बाउंड्रीवाल को फांदकर अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद उन्होंने राजेन्द्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
50 ग्राम का गोल्ड नेकलेस भी चोरी
चोरी की घटना में पीडि़त के मुताबिक, 50 ग्राम वजनी एक सोने का हार, सोने की अंगूठी, सोने का टॉप्स, चांदी की पायल, चांदी का डिब्बा, चांदी का चार नग सिक्का और नगद रकम 27 हजार रुपए गायब थी। चोरी हुए कुल माल की कीमत 5 लाख रुपए हैं। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
रायपुर के सूने मकान में 5 लाख की चोरी
अंबिकापुर गया था परिवार, मेन दरवाजे का लॉक तोडक़र अंदर घुसा चोर
