सारंगढ़। सुबह 6 से 7 बजे तक केसरवानी धर्मशाला में निशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग एवं जिला पतंजलि योग समिति के निर्देशन से योगाचार्य सुभाष पटेल के मार्गदर्शन में जिला महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी केसरवानी के तत्वाधान में निशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम पतंजलि महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी केसरवानी वर्तमान संरक्षिका के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर आयुर्वेद एवं आरोग्य देवता भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। योग शिक्षिकाएं क्रमश: अंजलि तिवारी, परिहार, लक्ष्मी चौहान व सरिता साहू, सचिव श्रीमती समृद्धि केशरवानी, शीला केसरवानी, मंजू केशरवानी के साथ सरोज केसरवानी एवं अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं। तत्पश्चात ओम एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, कपालभारती प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। फिर सूक्ष्म व्यायाम आदि विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
केसरवानी भवन में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण

By
lochan Gupta
