सारंगढ़। जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित संस्था सारबिला अकादमी में नया बैच 3 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सभी के लिए नि:शुल्क है। यहां कक्षाएं दो पाली में सुबह 7 से 10 एवम 10 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होती है।जिनमे मुख्य रूप सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी,बैंक, शिक्षक भर्ती एवम पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी कराई जा रही है। संस्था के केंद्र समन्वयक सत्येंद्र बसंत ने चर्चा के दौरान बताया कि- नवगठित जिला सारंगढ़ में युवाओं के स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गुण वत्ता युक्त बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु अकादमी का संचालन विगत 1 जून 2023 से निरंतर किया जा रहा है। यहां जिले के व अन्य पड़ोसी जिले के युवा शिक्षा ले रहे है। कलेक्टर सिद्दकी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से यह संस्था आरंभ की गई थी। इसके साथ ही जिले के पूर्व कलेक्टर श्री के. एल. चौहान,वर्तमान कलेक्टर धर्मेश साहू, एसडीएम वासु जैन,एसडीएम बिलाईगढ़ तिवारी, जिला परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, डीईओ एस.एन. भगत, रेशम लाल कोसले बीईओआदि का मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहा है। विगत 1 वर्ष से संचालित संस्था में अभ्यर्थियों को वर्तमान परीक्षा पैटर्न के अनुरूप तैयारी कराई जा रही है नियमित टेस्ट लिए जाते है एवं कैरियर गाइडेंस से संबंधित सलाह दी जाती है। यहां उनकी उपलब्धियां की बात की जाए तो कई युवाओं को सिलेक्शन विभिन्न विभाग में हुआ है। जिनमे में परम वीर कुर्रे सहायक ग्रेड 3 कुटुंब न्यायालय बिलासपुर, वंदना साहू सहायक शिक्षक, युधिष्ठिर मांझी सहायक शिक्षक,सीमा नायक महिला पर्यवेक्षक, नीलांबर साहू – अपेक्स बैंक प्रबंधक आदि शामिल है। इसके साथ अभ्यर्थी अरविंद सिदार, दीपक सिदार, अविनाश कुमार,राकेश जांगड़े, सुरेंद्र सिंह आदि सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर जून 24 में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।यहां हजारों की संख्या में पढक़र छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। संस्थान में शिक्षक सोमनाथ साहू इंडियन जीएस, विकास कहार सीसैट एवं देवाशीष चौहान छत्तीसगढ़ की क्लास ले रहे हैं। विभिन्न अवसरों पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है।राज्य की योजनाओं के संदर्भ में भी जागरूक किया जा रहा है तथा अभ्यर्थियों को पुस्तकें भी बांटी गई हैं। प्रतियोगिता के इस दौर में पढ़ाई के साथ-साथ नियमित अंतराल में टेस्ट आयोजित किया जाता है एवं रैंक अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। 3 जून से आरंभ होने वाले नए बैच के लिए इच्छुक उम्मीदवार अकादमी के सेंटर,आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ में संपर्क कर सकते है।
3 जून से सारबिला का नया बैच शुरू

By
lochan Gupta
