भिलाईनगर। भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने नागरिकों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस-बीएसपी ने संयुक्त अभियान चलाकर कब्जेदारों, ठेले, खोमचो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हटाया गया तथा चेतावनी दी गई। तीन ठेला, एक चाय स्टाल, 2 सब्जी दुकान बन्द कराकर फील्ड से हटवाये गया।सीजनल लायसेंस धारी गन्ना दुकान पीछे करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कुछ वाद-विवाद भी हुए। सिविल पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति में इसे सुलझा लिया गया। रिसाली सेक्टरमें अवैध कब्जेधारी से दो आवास खाली करवाकर रख रखाव कार्यालय को सौंपा गया। प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जेदारों, भू माफियाओं और दलालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।