सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के थरगांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्या करने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से 37 किलोमीटर सलिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम थरगांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने धारदार टंगिया और हथौडी से अपने ही पडोसी में घुसकर एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्या कर दी। एक ही गांव में 5 लोगों की जघन्य हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एवं फारेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस घटना की सच्चाई सामने आ सके।
इनकी हुई हत्या
हत्यारे पप्पु टेलर ने हेमलाल 56 साल, जगमती 50 साल, ममता 27 साल, 25 साल की गर्भवती महिला मीरा, मीरा का 3 साल के बेटे की हत्या करने के आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने उनके ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पूरे गांव में दहशत
एक साथ पांच लोगों की निर्मम हत्या की खबर आग की भांति पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। साथ ही साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। साथ ही साथ के कारणों का अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं।
जांच के बाद होगा खुलासा
घटना के संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्या का कारण अभी तक पता नही चला है जिसके लिये फारेंसिक टीम को बुलाया गया है और मृतकों के सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भी भेजा गया है। घटना के जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
प्रेम प्रसंग हो सकता है हत्या की वजह!
गांव के ग्रामीणों के अनुसार हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है। चूंकि आरोपी पप्पु टेलर जगमती से प्यार करता था और उसके परिजनों ने जगमती की कहीं और शादी तय कर दी थी। संभवत आरोपी ने इसी वजह से हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
आंगन से घुसा था आरोपी
इस संबंध में सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि घर के सारे दरवाजे बंद थे। आरोपी के द्वारा दीवार फांदकर आंगन में प्रवेश करके एक-एक करके सभी की हत्या कर आरोपी के द्वारा घर के पीछे हिस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है और शव के बगल में खून से सनी हुई एक धारदार टांगी मिली है जिससे आरोपी ने सभी की हत्या की है।
2017 में जेल जा चुका था आरोपी
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ इसी घर की एक महिला ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। संभवत इसी रंजिश में आकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा।
अलग-अलग कमरे में मिली लाश
पड़ोस में रहने वाले पप्पु टेलर शुक्रवार की देर रात पड़ोसी के मकान में दीवाल फांदकर दाखिल हुआ इस दौरान घर के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे जिसे आरोपी ने एक-एक करके पांच लोगों की बेरहमी से जान लेकर खुद भी फांसी के फंदे में झुल गया।