रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला रायगढ़,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के निर्देशन में विकास खण्ड खरसिया में ग्रीष्म अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। विकास खण्ड-खरसिया के संकुल केंद्र रॉबर्टसन,पामगढ़ एवं छोटे पंडरमुड़ा में समर कैंप का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सुबह 7 से 9.30 बजे तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, नृत्य, खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं।
शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में आजकल समर कैंप आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें संकुल केंद्र रॉबर्टसन,पामगढ़ एवं छोटे पण्डरमुड़ा के विद्यार्थियों में समर कैंप में हिस्सा लिए। समर कैंप विद्यार्थियों के रुचि अनुरूप उन्हें चित्रकारी, संगीत वादन- गायन एवं लाइफ स्किल सीख रहे हैं। जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला,जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार चौधरी, सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल एवं ब्लॉक लेवल पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन, बीआरसी प्रदीप साहू के द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। संकुल केंद्र पामगढ़ में आयोजित समर कैंप के मॉनिटरिंग के दौरान पहुचे बी आर सी प्रदीप साहू ने बताया की ग़ौरतलब है कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है । इस कैंप में दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। इस शिविर में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियों के तहत नई चीज़ें सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को सीखने सीखने की प्रवृत्ति से जोड़े रखने, आसपास की परिवेश का ज्ञान,स्थानीय त्यौहार, खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सतत सीखने की प्रवृत्ति को बनाये रखने के लिए राज्य शासन के द्वारा प्रारम्भ की गई अभिनव पहल है। समर कैंप का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिले इसके लिए सभी शिक्षक, अधिकारी प्रयासरत हैं।
खरसिया के संकुल केन्द्रों में समर कैम्प का हो रहा आयोजन
राज्य और जिले के निर्देश पर स्कूलों में हो रहा है आयोजित
