रायगढ़। बीते दो-तीन दिनों से रायगढ़ जिले के बंगुसिया के बास जंगल में आग लगी हुई है ग्रामीणों के बार-बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग के द्वारा अब तक आग बुझा बुझाए नहीं जा सका है। ऐसा नहीं है कि रायगढ़ जिले के केवल बंगुरसिया के जंगल में ही आग लगी हुई है बल्कि धर्मजयगढ़ वन मंडल के कई क्षेत्रों में आग की घटना सामने आ चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, रायगढ़ के जंगलों में आए दिन आग लगने की घटना सामने आते रहती है, रायगढ़ जिले में वन विभाग के पास संसाधनों और कर्मचारी की कमी की वजह से आग सूचना मिलने के बाद भी आग काबू नहीं पाते हैं जिसकी वजह से सालाना हजारों एकड़ जंगल जलकर खाक हो जाते हैं, ऐसे में गांव के ग्रामीण अमित गुप्ता ने बताया कि बंगुरसिया जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया है लेकिन दो से तीन दिन गुजर गए हैं आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा चुका है।
महुआ का सीजन शुरू होने के बाद जंगल में आग लगने की घटना लगातार सामने आते रहती है,रायगढ़ सेव फॉरेस्ट समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा का कहना है कि गर्मी का महीना शुरू होते ही जंगलों में आग लगना शुरू हो जाता है महुआ के सीजन होने की वजह से जंगल में अधिक आग लगते हैं, एक और जिले में जंगल काम होते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सालाना जंगल में आग लगने की वजह से वन्य जीवों को भी नुकसान हो रहा है और हजारों पेड़ आग जलने की वजह से बर्बाद हो जाते हैं।
पहले जिले में वन समिति का गठन हुआ करता था जिसमें ग्रामीण और सामाजिक लोगों को जोडक़र रखा जाता था और समिति जंगलों में होने वाले दुर्घटना को लेकर काम भी करती थी लेकिन बीते 5 सालों में समिति का गठन करना बंद कर दिया गया है।
बंगुरसिया जंगल में लगी भीषण आग
शिकायत के बावजूद वन विभाग आग बुझाने नही कर रहा पहल
