रायगढ़। रायगढ़ वरिष्ठ भाजपा नेता बीरबल गुप्ता ने आज अपने ही गांव केनसरा के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बीरबल गुप्ता अपने दल के साथ ग्राम केनसरा के आदिवासी बाहुल इलाकों में गए और वहां घर-घर संपर्क करते हुए आदिवासी परिवारों को पिछले दस वर्षों के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार की आदिवासियों से जुड़ी नीतियों और कार्यक्रमों को उनकी अपनी भाषा में समझाते हुए कहा कि मोदी जी के पिछले दस वर्ष का कार्यकाल भारत के लिये एक नई आजादी का कार्यकाल रहा है। मोदी जी ने आदिवासियों और अनुसूचित जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपनी सरकार की योजनाओं को सीधे आदिवासी अनुसूचित जातियों तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अब वे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा चुके हैं। उनके इन्हीं बढ़ते कदमों को हम सब के समर्थन और सहयोग की जरूरत है। इसलिये मेरा आप सभी से यह अनुरोध है कि आगामी लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर मोदी जी के विकसित भारत वाले सपने को साकार करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।
भाजपा नेता बीरबल गुप्ता ने किया चुनाव अभियान का श्रीगणेश

By
lochan Gupta
