रायपुर। रायपुर पुलिस ने चलती कार में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करने वाले 4 शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ट्रेस ना कर पाए इसलिए अरोपी कार में घूम-घूमकर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बीरगांव नगर निगम के पास आरोपी कार में सेटअप तैयार कर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने एंटी क्राइम साइबर यूनिट के साथ मिलकर दबिश दी और सट्टेबाजों को पकड़ा।
पुलिस ने सोमवार रात करीब 10 बजे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन और राकेश सिंह शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह राजपूत प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बाकी सभी अरोपी बेरोजगार हैं, जो कुछ समय पहले किक्रेट सट्टा से जुड़े थे।
7 लाख का सामान जब्त
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक बलेनो कार, 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 60 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन में लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। आरोपी दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सट्टा खिलवा रहे थे।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट और छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 में अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले लोगों और सट्टे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।
चलती कार में आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी
पुलिस के डर से घूम-घूमकर ले रहे थे बुकिंग, रायपुर में पकड़े गए 4 सट्टेबाज
