रायगढ़। सिंधी समाज के महाराज राजकुमार शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी ने कहा उनके निधन की जानकारी दुखद है। शोक सवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शोकांजलि देते हुए उन्होंने कहा सिंधी समाज के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है। समाज से जुड़े सभी धार्मिक कार्यों को संपन्न कराने में उनकी सराहनीय भूमिका रही है। सिंधी समाज के सुख दुख सहित सभी धार्मिक आयोजनों के उनकी मौजूदगी अनिवार्य रही है। जीवन पर्यंत उन्हे अपनी सरलता सहजता से लोगो को प्रभावित किया है। यह पीढ़ी उनके अनुकरणीय योगदान को कभी नही भुला पाएगी। वित्त मंत्री ओपी ने दुख की इस घड़ी में ईश्वर से मृत आत्मा को चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है साथ के परिवार जनों सहित ऊनसे जुड़े लोगो को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।